दुमका, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्टेज शो के बहाने युवती से गैंगरेप के आरोप में हंसडीहा पुलिस ने खोरठा गायक पारस यादव सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर Saturday को जेल भेज दिया.गिरफ्तार आरोपितों में Bihar के बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के गायक पारस यादव, सौरभ कुमार एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र के राजन कुमार शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए हंसडीहा थाना में लिखित शिकायत की थी. इसमें बताया कि वह देवघर में किराए के मकान पर रहती है और स्टेज प्रोग्राम कर जीवन यापन करती है.
बीते 28 सितम्बर को सौरभ कुमार नामक युवक ने फोन कर प्रोग्राम करने की बात कर बुलाया. आरोपित सौरभ कुमार, राजन राज एवं पारस राज यादव ने सफेद रंग की कार (जेएच 15 एएफ 4591 ) से देवघर पहुंचा. इसके बाद सभी कार में सवार होकर हंसडीहा निकल पड़े. हंसडीहा पहुंचने के बाद डांस करने वाली लड़कियां एवं प्रोग्राम की तैयारी और शो करने की बात पूछी. जहां सौरभ ने बताया सामने वाले घर में चार लड़कियां है. जब वहां पहुंची तो कोई नहीं थी. पीड़िता ने बताया कि तीनो लड़कों ने धोखा कर बुलाया. इसके बाद रूम में बंद कर दिया. जहां बारी बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही अश्लील वीडियो बनाया. घटना को लेकर किसी को बताने पर वीडीओ वायरल करने एवं जान से मारने का धमकी दिया. आरोपियों ने पीड़िता का मोबाईल एवं 1200 रुपये भी छीनने का आरोप लगायी.
दरअसल पारस वीडीओ शूटिंग करने के लिए राजन का गाड़ी इस्तेमाल करता था. घटना को अंजाम देने के लिए भी राजन का गाड़ी लिया. मामले में एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पूर्व से आरोपित युवती से परिचित है. सभी साथ में यूट्यूब चैनल पर वीडीओ बना कर डाला करते थे. युवती का आरोप है कि आरोपितों ने उनसे गलत काम किया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायािक हिरासत में भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
जयपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, छह मरीजों की मौत
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के` लिए` लड़कियों को देना पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
मोबाइल नंबर के अंतिम अंक का महत्व: जानें आपके भविष्य के राज़
यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से साफ,` रोज खाएं ये 5 रुपये वाला फल
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये` में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी