ऐतिहासिक होगी जनसभा, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गांव में किरमारा में दो नवंबर को होने वाली
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
जनसभा के प्रति कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह है. जनसभा के संयोजक एवं इनेलो के प्रदेश सचिव दलबीर किरमारा ने Saturday काे बताया कि चौ.अभय
सिंह चौटाला की जनसभा दो नवंबर को किरमारा गांव में दोपहर 3 बजे होगी.
इसके लिए पूरी
तैयारियां कर ली गई है और ग्रामीणों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आसपास के
ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष चौ.अभय सिंह चौटाला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार किरमारा गांव में
आ रहे हैं. किरमारा गांव ऐतिहासिक व राजनीतिक दृष्टि से प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण
स्थान रखता है. यह सौभाग्य की बात है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला
2 नवंबर को किरमारा गांव में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर जनसभा करेंगे.
Haryana दिवस पर हकृवि कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
हिसार. एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन
के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज के नेतृत्व
में कर्मचारियों के प्रति लगातार सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं. सुनील कुमार ने बताया
कि विश्वविद्यालय में चार क्लर्क संदीप, ज्योति रानी, नवीन दुहन व राहुल कुमार को सहायक
व पांच जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर मोनिका, हेमंत, संजय, नीतिन व सोनू को सीनियर स्केल
स्टेनोग्राफर के पद पर पदोन्नत किया गया है. सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन
का आभार जताते हुए कहा कि हम यही उम्मीद रखते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों
के लिए इसी तरह सराहनीय कार्य करता रहेगा.
एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन
के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज के नेतृत्व
में कर्मचारियों के प्रति लगातार सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं. सुनील कुमार ने बताया
कि विश्वविद्यालय में चार क्लर्क संदीप, ज्योति रानी, नवीन दुहन व राहुल कुमार को सहायक
व पांच जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर मोनिका, हेमंत, संजय, नीतिन व सोनू को सीनियर स्केल
स्टेनोग्राफर के पद पर पदोन्नत किया गया है. सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन
का आभार जताते हुए कहा कि हम यही उम्मीद रखते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों
के लिए इसी तरह सराहनीय कार्य करता रहेगा.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like

शराबबंदी वाले बिहार में एक कॉल पर पहुंचती है दारू, विपक्ष पर हमले की कोशिश में MP के मंत्री ने अपनी सरकार कटघरे में खड़ी कर दी

अभी तो शुरूआत है... रविवार को दिल्ली में छाया रहा सीजन का सबसे गहरा स्मॉग, जानें कब मिलेगी राहत?

Technology Tips- सोते हुए भी रहेगा आपका चालू, जानिए पूरी डिटेल्स

Recharge Plan- जियो और एयरटेल कौन 3599 के रिचार्ज में देता हैं ज्यादा बैनिफिट्स, जानिए पूरी डिटेल्स

Investment Tips- IPO से ही नहीं म्यूचुअल फंड से भी होगी कमाई, आपके पास हैं मौका NFO में पैसा लगाने का





