बर्दवान, 29 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि किसी भी देश का झंडा जालना उचित नहीं है. पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बिना नाम लिए सोमवार शाम बर्दवान में ‘चाय पे चर्चा’ के दौरान शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए यह बातें कही.
दरअसल, पहलगांव की घटना के विरोध में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधानसभा गेट के बाहर पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज जलाया था. उस दौरान अन्य भाजपा विधायक भी उपस्थित थे.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को दिलीप बर्दवान शहर के जीटी रोड पर जोड़ा मंदिर के पास ‘चाय पे चर्चा’ में शामिल हुए. वहां उन्होंने पाकिस्तानी झंडा जलाए जाने के संबंध में बिना नाम लिए बात करते हुए कहा कि वह विपक्षी नेता के ऐसे कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं. किसी देश का झंडा नहीं जलाना चाहिए. मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है. इसके साथ ही पूर्व सांसद ने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर भी निशाना साधा.
दिलीप घोष का मानना है कि अगर किसी देश की सरकार अशांति फैलाती है या कुछ लोग परेशानी खड़ी करते हैं तो केंद्र उसके लिए मौजूद है. उनके शब्दों में, नरेन्द्र मोदी सही समय पर जवाब देंगे.
पिछले गुरुवार को भाजपा ने राज्य विधानसभा के बाहर पहलगांव आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शुभेंदु उस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. उस कार्यक्रम में विपक्षी नेता को बदला लेने की धमकी देते हुए भी सुना गया. उसने कहा कि मुझे 26 के बजाय 260 सिर चाहिए! उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को गाजा की तरह खत्म कर दिया जाना चाहिए. इसके बाद शुभेंदु समेत भाजपा विधायकों ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज जलाया जो दिलीप घोष को नागवार गुजरा.
—————
/ गंगा
You may also like
इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैलः शिकस्त से पस्त तानाशाह ने बंकर में की खुदकुशी
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित
Odisha's VSSUT Disciplinary Committee Penalizes 100 Students for Misconduct
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ⤙
Beyoncé ने लॉस एंजेलिस में Cowboy Carter टूर की शुरुआत की