अनूपपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी स्थित स्टाफ कॉलोनी और स्टेडियम के पास जंगली भालू की सक्रियता बढ़ गई है. बुधवार- गुरूवार की रात भालू ने कई घरों में घुसपैठ की.
जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को भालू ने एक घर का पिछला दरवाजा तोड़ दिया था. इसके बाद, बुधवार- गुरूवार की रात एक ही घर में लगातार पांच बार घुसपैठ की. गुरूवार की सुबह भी भालू को उसी घर के आसपास देखा गया.
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों को रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और युवाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. यदि भालू दिखाई देता है, तो लोगों को तुरंत वन विभाग, थाना भालूमाड़ा या नगर पालिका को सूचित करने की सलाह दी गई है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
मुजफ्फरनगर: सर्राफा व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक लाख रुपए का था इनाम
भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह का समापन सकारात्कम रुख के साथ किया
Video: भाजपा महिला ने मरीज को दिया बिस्किट, फोटो खिंचवाते ही ले लिया वापस, वायरल वीडियो से छिड़ी बहस
Crime News: गैर मर्द के साथ बेटी को सोने को मजबूर करती थी मां, फिर बेटी के सामने ही उस व्यक्ति के साथ बनाती थी संबंध...अब हुआ...
गुप्त संपर्क! WhatsApp का नया फीचर बदलेगा मैसेजिंग का खेल