Top News
Next Story
Newszop

हिंदुओं के अस्तित्व को बचाने के लिए निकाली गई है यात्रा : गिरिराज सिंह

Send Push

भागलपुर, 18 अक्टूबर . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर दी है. सबसे पहले गिरिराज सिंह आज बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर वहां से यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद गिरिराज सिंह जिला स्कूल स्थित सभा स्थल पहुंचे जहां उनका स्वागत बीजेपी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, कहलगांव के विधायक पवन यादव सहित कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल भेंट कर किया. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं कलश सर पर रखकर सभा स्थल पर पहुंची और हिंदू एकता को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपना दौरा इसीलिए रद्द किया ताकि हिंदू स्वाभिमान यात्रा में लोग शामिल हो सकें.

उन्होंने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा में राजद हिंदू, भारतीय जनता पार्टी के हिंदू, कम्युनिस्ट पार्टी के हिंदू, जदयू के हिन्दू और लोजपा के हिंदू शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं के अस्तित्व को बचाने की यात्रा है. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी उन्होंने निशान साधा. उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने बंटवारे के समय कहा था कि मुसलमान को पाकिस्तान भेज दिया जाए और हिंदुओं को पाकिस्तान से वापस यहां बुला लिया जाए लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं करने दिया. जिसको लेकर बाबा साहब ने कहा था कि देश में कभी समरसता नहीं हो सकती है.

उन्होंने कहा कि हिन्दू किस देश में है. पाकिस्तान में ही नहीं रहे हमारे भाई बट के बांग्लादेश भी गए. वहां भी नहीं बचे. मैं आपसे प्रार्थना करने आया हूं हमारे मंदिर टूट गई, हमारी बेटियां लुट गई, अब हम 70% पर आ गए हैं. जहां तीन मस्जिद थी अब 20 लाख हो गई है. क्या दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए परमिशन लेना पड़ेगा, रूट जानना पड़ेगा, क्या इसी के लिए देश का बंटवारा हुआ था. या फिर यह सोची समझी साजिश है. जब बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ दिया जाता है तब किसी का नींद नहीं खुलती है. जब कोई यात्रा निकलता हो वोट बटोरने के लिए तब तो कोई नहीं बोलता. कोई मुसलमान को इकट्ठा करने के लिए यात्रा निकालते तो किसी को पेट में दर्द नहीं होता. 1947 से अब तक ताजिया निकलता है. हमने तो ताजिया में लाठी भांजी साथ दिया. कभी एक पत्थर नहीं फेका लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान क्या हो रहा है, सभी देख रहे हैं. सभा में काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई. उधर इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now