बलिया, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
रसड़ा में नाथ बाबा मठ परिसर में महंत कौशलेन्द्र गिरी के साथ मारपीट के मामले में रसड़ा नगर पालिका चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल समेत सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच एएसपी (उत्तरी) को सौंपी गई है।
नाथ संप्रदाय के महंत और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी सोमवार को नाथ बाबा मंदिर परिसर में गए थे। रसड़ा की ऐतिहासिक रामलीला कमेटी के गठन को लेकर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल और उनके समर्थकों के साथ पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते कौशलेन्द्र गिरी के साथ दुर्व्यवहार भी होने लगा। कौशलेन्द्र गिरी के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रसड़ा समेत पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एसपी ओमवीर सिंह ने भी देरशाम रसड़ा जाकर कौशलेन्द्र गिरी का हालचाल लिया। एसपी ने इस घटना के सम्बन्ध में बताया कि रसड़ा कोतवाली में मिले प्रार्थना में आरोप लगाए गए हैं कि मठ के पीठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरी जी पर दोपहर लगभग दो बजे नगर पालिका चेयरमैन द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों के साथ जिनकी संख्या लगभग सौ के करीब थी, मठ के परिसर में आकर परम्परागत रूप से लगायी जा रही रामलीला की कमेटी को लेकर उनसे अभद्र व्यवहार का प्रयास किया गया। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा पीठ के विरुद्ध नगर में दुष्प्रचार की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी है। असामाजिक तत्वों द्वारा नाथ पीठ के विरुद्ध पिछले दिनों व वर्तमान में जो दुष्प्रचार किया गया है, उसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल झा द्वारा किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क योगी सरकार, CM ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
हर दिन बनाएं हेल्दी,जानिए वो 10 आदतें जो बदल सकती हैं आपकी पूरी लाइफस्टाइल
JOB NEWS 2025: BHEL में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, आप भी इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Bihar: चुनाव से पहले बिहार सरकार ने कर दिया का बड़ा ऐलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण