हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार के सभी नियमों को ऑटोनॉमस संस्थानों पर भी लागू करने पर हुई चर्चा और मांग के साथ आज आईआईटी रुड़की में चल रही आल आईआईटी कर्मचारी फेडरेशन की समन्वय समिति की त्रिदिवसीय बैठक का समापन हो गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का हर संभव भरोसा दिलाया।
फेडरेशन की ओर से नवीन कुमार को नई आईआईटीज को फेडरेशन से जोड़ने के लिए तीन सदस्यीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवीन कुमार ने फेडरेशन को आश्वस्त किया कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे। नवीन कुमार ने तीन दिन से चल रही समन्वय समिति की बैठक के समापन की घोषणा करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में आईआईटी रुड़की, कानपुर, दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर, गुवाहाटी, इंदौर, बीएचयू और आईआईटी जोधपुर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के आयोजन में आईआईटी रुड़की से सी. एम. जोशी, अंकित सैनी, राजेश पाल, अग्रद्वीप सिंह, देवेश शर्मा एवं हसनैन ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
7 जुलाई को मुहर्रम का सार्वजनिक अवकाश: सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी
सरकारी दफ्तर में 'बाबू' को सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले उड़ाना पड़ा महंगा, CM हेमंत के निर्देश पर सस्पेंड
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: भक्तों के बीच लोकप्रियता और संपत्ति पर चर्चा
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम