Top News
Next Story
Newszop

अनूपपुर: आमरण अनशन के तीसरे दिन जनपद अध्यक्ष तथा सदस्य की बिगड़ी तबीयत

Send Push

image

अनूपपुर, 17 अक्टूबर . जनपद पंचायत कोतमा के सीईओ तथा लेखपाल को हटाए जाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष जीवन सिंह तथा 8 जनपद सदस्य 15 अक्टूबर से आमरण अनशन कर रहे हैं. अनशन के तीसरे दिन गुरुवार जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह और जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी की तबीयत बिगड़ गई. स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची टीम ने जांच के दौरान पाया कि जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह का रक्तचाप बड़ा हुआ है वही जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी बुखार और दर्द से पीड़ित हैं. जिन्हें स्थल पर ही स्वास्थ्य जांच टीम के द्वारा दवाई दी गई साथ ही चिकित्सालय में दाखिल किए जाने के लिए भी कहा गया.

जनपद अध्यक्ष सहित 8 सदस्य कर रहे हैं आंदोलन

ज्ञात होगी जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष जीवन सिंह एवं जनपद सदस्य राम प्रसाद महरा ,देवनाथ सिंह, रामखेलावन तिवारी, अर्चना गौतम ,मीना साहू , गेंदिया सिंह, कंचन कुंवर,ममता सिंह जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी लेखापाल को हटाते हुए इनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर के पूर्व में उन्होंने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई थी और जब इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो आमरण अनशन पर जनपद पंचायत के सामने ही बैठे हुए हैं.

/ राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now