जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में बस में आग लगने के बाद Rajasthan परिवहन विभाग ने बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान की शुरु डीटीओ आदर्श राघव के निर्देशन में की गई है. डीटीओ ने पांच टीमों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया है. टीम ने करीब डेढ से अधिक बसों की जांच है.
आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन बसों परमिट ,फिटनेस और टैक्स जमा नहीं है. उन बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके लिए पांच टीम बनाई गई है. पांचों ने करीब डेढ सौ से अधिक बसों की जांच की है. जांच के दौरान लगेज और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाली बसों के साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के संचालित बसों पर कार्रवाई की है. अभियान के तहत Rajasthan परिवहन विभाग ने 30 बसों के चालान बनाए है. राजेंद्र शेखावत ने बताया कि यह विशेष अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Maruti Suzuki Jimny हुई ₹60,000 तक सस्ती! देखें नई कीमतें GST 2.0 के बाद
अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन के साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से मिजोरम आएं: लालनघिंगलोवा हमार
गुजरात में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह?
बिहार : पूर्व विधायक पूनम यादव ने जदयू पर लगाया धोखे का आरोप, पशुपति पारस की पार्टी से नामांकन का ऐलान
170 Naxalites Surrender In Chhattisgarh : नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण