हरिद्वार, 3 मई . लकसर शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी मामले का खुलासा करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ट्रक बरामद कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी ट्रक की नंबर प्लेट हटाकर व मेक बदलकर इस्तेमाल कर रहे थे. 23 अप्रैल को दर्ज कराए गए लकसर शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुगर मिल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दो व्यक्ति ट्रक को बिजनौर की तरफ ले जाते दिखे. जांच पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने डुमनपुरी से कलसिया जाने वाले तिराहे से ट्रक को बरामद कर लिया.
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपित यासीन उर्फ सलीम पुत्र नौशेह अली निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ट्रक चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया और बताया कि दोनों थाना जसपुर क्षेत्र व रामपुर उ.प्र. क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. चोरी किये हुए ट्रकों को इस्तेमाल करने के पश्चात कबाडी को बेच देते थे.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पुलिस भर्ती में रिश्वत ले रहा डाक्टर पत्नी व दो अन्य के साथ गिरफ्तार
सुरक्षा की तैयारी की दृष्टिगत किया जाएगा माॅर्क ड्रिल :पुलिस अधीक्षक
बुजुर्ग का शव रखकर सड़क में जाम लगा रहे ग्रामीण और पुलिस में नोंक झोक
गजब के चोर निकले बिहार के ये दारोगा जी! अपने ही थाने से गायब करवा दी जीप, ऐसे खुला राज ˠ
Maruti Suzuki Next-Gen OMNI 7-Seater : Next-Gen OMNI 7-सीटर मॉडल 2025 जल्द होगा लॉन्च