रामगढ़, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन हो रहा था। जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के निर्देश पर खान निरीक्षक राहुल सिंह ने कार्रवाई की। शुक्रवार को डीएमओ निशांत अभिषेक ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कौड़ी गांव में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन किया जा रहा है। जब पुलिस टीम के साथ खान निरीक्षक राहुल कुमार कौड़ी गांव पहुंचे तो देखा कि एक क्रशर पत्थर बोल्डर को तोड़कर स्टोन चिप्स और स्टोन डस्ट का निर्माण कर रहा है। वहां पर स्टोन चिप्स और डस्ट का भंडारण भी किया गया था।
चतरा निवासी भास्कर भूषण का है क्रशर
निरीक्षण के दौरान क्रशर के इंचार्ज अभिमन्यु कुमार से भी पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेसर्स डाइटन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर यह क्रशर संचालित किया जा रहा है। इसके मालिक चतरा जिले के मिस्रौल गांव निवासी भास्कर भूषण है। जब जिम्स पोर्टल पर जांच किया गया तो पता चला कि उक्त कंपनी को ना तो लाइसेंस प्राप्त है और ना ही कोई अन्य परमिशन उन्हें मिला है। इस आधार पर खरीदगी, भंडारण और प्रसंस्करण तथा बिक्री किया जा सके। क्रशर इंचार्ज अभिमन्यु कुमार की मौजूदगी में वहां 2218 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त किया गया है। इस मामले में क्रशर के मालिक, इंचार्ज और अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध बरकाकाना ओपी क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध तरीके से क्रशर का संचालन कर सरकारी संपत्ति की चोरी की जा रही थी। साथ ही खनन राजस्व की क्षति भी हो रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
9 जुलाई को महागठबंधन बिहार में करेगा चक्का जाम, जानिए किस वजह से किया बंद का ऐलान
आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर थॉमस पार्टे की मुश्किलें बढ़ी, 3 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
आज इन 7 राशियों पर छप्परफाड़कर बरसेगी भाग्य की कृपा, 3 मिनट के वीडियो राशिफल में देखे किन्पर मेहरबान होंगे शनिदेव ?
हरियाणा के गुरुग्राम में मिलेगा डिज्नीलैंड जैसा मजा, 500 एकड़ जमीन पर सरकार बनाने जा रही है पार्क
UP News: लंबे इंतजार के बाद 'मास्टर साहब' के तबादले, अब घर वापसी के आदेश, समझिए पूरा माजरा