Top News
Next Story
Newszop

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024 को लेकर चल रही तैयारी

Send Push

धमतरी, 25 अक्टूबर . कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की जानकारी दी. इस दौरान प्रीति दुर्गम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली मुद्रित होकर आ गई है. सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की गई है एवं उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है और सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दावा, आपत्ति से संबंधित प्रपत्र भी प्रदाय कर दिए गए है. यह प्राधिकृत अधिकारी उस ग्राम पंचायत में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहकर दावा आपत्ति से संबंधित प्रारूप क, ख, एवं ग प्राप्त करेंगे.

प्रारूप क को आवेदनकर्ता सीधे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त कर उन्ही को प्रारूप में चाही गई सभी जानकारी प्रविष्ट कर संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेगा. दावे एवं आपत्ति को प्राप्त करने के लिए निर्धारित स्थलो की पंचायतवार, निकायवार वार्डवार कुल संख्या एवं विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत धमतरी में 94, जनपद पंचायत कुरूद में 108, जनपद पंचायत नगरी में 102 एवं जनपद पंचायत मगरलोड में 66, इस प्रकार कुल 370 ग्राम पंचायत मुख्यालय में दावा आपत्ति प्राप्त की जावेगी. दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने तथा उनका निराकरण करने हेतु निर्धारित तिथियों 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक शाम पांच बजे तक एवं अंतिम तारीख 29 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जावेगा. दावा एवं आपत्ति (प्रारूप क, ख एवं ग) को निपटारा दिनांक चार नवम्बर तक लिया जाएगा. आवेदक प्रारूप क-1 में अपना दावा आवेदन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिनांक 14 नवम्बर (जो कि इसकी अतिम तिथि है) तक प्रस्तुत कर सकता है. इसका निराकरण 19 नवम्बर तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जावेगा.

उन्होंने बताया कि दावे आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरुद्ध यदि आवेदक अपील करना वाहता है तो अपीलीय अधिकारी जो कि जिले के अपर कलेक्टर है के पास निराकरण आदेश के पांच दिवस के भीतर ही प्रस्तुत कर सकता है. साथ ही 19 नवंबर तक परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन के प्रकरणों की प्रविष्टि साफ्टवेयर में की जावेगी. इसी तरह 22 नवंबर तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली का चेकलिस्ट तैयार कर जाँच की जावेगी एवं पीडीएफ मुद्रण करवाने जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा. 25 नवंबर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण जिला कार्यालय द्वारा करवाया जावेगा एवं निर्वाचक नामावली के मूल सूची में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सलग्न किया जावेगा. दिनांक 29 नवंबर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली का अतिम रूप से निर्धारित प्रारूप में प्रकाशन किया जावेगा. निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी 29 नवंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा अर्थात 29 नवबर से निर्वाचक नामावली अवलोकन के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) के कार्यालय में उपलब्ध रहेगा.

पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिले द्वारा जाबो अंतर्गत जागव वोटर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी प्रकार विभिन्न शासकीय सस्थानों के द्वारा रैली निकाल कर भी निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के संबंध में अपील की गई. आयोग द्वारा नगरीय निकायो के निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि में संशोधन करते हुए दिनोंक 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now