Next Story
Newszop

बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज़ 2-1 से जीती

Send Push

कोलंबो, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में बुधवार को बांग्लादेश ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत में सलामी बल्लेबाज़ तंजीद हसन तमीम की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 73 रन की पारी निर्णायक रही।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 20 ओवरों में सात विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 133 रन बनाकर 21 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर परवेज़ हुसैन इमोन (0) नुवान तुषारा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद तमीम और कप्तान लिटन दास ने मिलकर 50 गेंदों में 74 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। लिटन ने 32 रन बनाए और कामिंदु मेंडिस की गेंद पर कुसल परेरा को कैच थमाया।

इसके बाद तमीम और तौहीद हृदय ने मिलकर नाबाद 59 रन की साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया। तमीम ने 47 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौका लगाकर नाबाद 73 रन बनाए। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जो इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 67 रन बनाए थे। हृदय 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ 4/13 था।

श्रीलंका ने तेज़ शुरुआत की और पहले ओवर में 14 रन बनाए, लेकिन शोरीफुल इस्लाम ने ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल मेंडिस (6) को हृदय के हाथों डीप स्क्वेयर लेग पर कैच करवा दिया।

इसके बाद श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कुसल परेरा (0) को मेहदी हसन ने स्लिप में तमीम के हाथों कैच कराया, वहीं दिनेश चांदीमल (4) और कप्तान चरिथ असलंका (3) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। पथुम निसांका ने 46 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर रहे, उन्हें भी मेहदी हसन ने ही कैच आउट किया।

श्रीलंका की ओर से कामिंदु मेंडिस ने 15 गेंदों में 21 रन बनाए जबकि दासुन शनाका 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में श्रीलंका ने कुल 22 रन बनाए, जिनमें से 21 रन अकेले शनाका ने बनाए।

इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now