नैनीताल, 05 मई . हाईकोर्ट में सोमवार को लिव इन रिलेशन में रह रहे पौड़ी गढ़वाल के एक प्रेमी जोड़े को सुरक्षा दिए जाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने एसएसपी को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई. मामले के अनुसार पौड़ी के डॉक्टर प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट में सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा कि वे दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. दोनों ही डॉक्टर हैं और लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. अब वे शादी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने यूसीसी के तहत आवेदन कर लिया है. पहली काउंसिलिंग होने के बाद उनके घर यूसीसी की नियमावली के तहत नोटिस भेजा गया. इस नोटिस की जानकारी जब अन्य लोगों को पता चली तो उन्हें और उनके परिवार वालों को डराया-धमकाया गया और जानमाल की धमकी मिलने लगी है.
याचिका में कहा कि उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए. याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने यूसीसी की नियमावली के तहत शादी करने के लिए आवेदन किया है.
कोर्ट ने संबंधित थाने के एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रेमी जोड़े को किसी तरह के जानमाल का खतरा न हो. कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच करके उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
/ लता
You may also like
Powerfull Shi Mantra: भोलेनाथ को करना है खुश. तो करें इन शक्तिशाली शिव मंत्रों का जाप, जीवन के हर कष्ट होंगे दूर 〥
प्रियंका चोपड़ा जोनास MET गाला 2025 में अपने फैशन से सबका ध्यान खींचने के लिए तैयार
घर में बुरी घटनाओं का संकेत और उनके उपाय
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत 〥
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर 〥