प्रयागराज, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उतरांव थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में शनिवार को देवर ने लाठी से पीटकर भाभी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उतरांव के पुरुषोत्तमपुर निवासी चन्दा देवी 32 पत्नी रामबाबू पाल के सिर पर उसके देवर राम कैलाश पाल ने लाठी से वार करके भाग निकला। घटना के बाद परिवार के लोग चन्दा देवी को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतिका के पति की तहरीर पर आरोपित राम कैलाश पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
शिवाजी महाराज के किलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना भारत के लिए गर्व की बात : सुसीबेन शाह
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव
इंडी अलायंस घमंडियों का गठबंधन है : अजय आलोक