Top News
Next Story
Newszop

आयुर्वेद पर तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन गुरुवार से, सीजेआई करेंगे उद्घाटन

Send Push

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर . अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयुर्वेद पर वैश्विक सम्मेलन एडवांसमेंट ऑफ़ रिसर्च एंड ग्लोबल ऑपेरटूनिटी फॉर होलिस्टिक आयुर्वेदा आरोह -2024 का आयोजन किया जा रहा है. 17 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 16 साइंटिफिक सेसशनस, विभिन्न राउंड टेबल सेसंस, पोस्टर प्रेजेंटेशन, पूर्ण अधिवेशन इत्यादि शामिल हैं.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ इसका उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव, आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, डब्लूएचओ-ज़ीटीएमसी जामनगर के निदेशक डॉ. श्यामा कुरुविल्ला मौजूद रहेंगे.

इस कार्यक्रम में जापान, कोलंबिया, जर्मनी, श्रीलंका, अर्जेंटीना जैसे देशों से काफी संख्या में विशेषज्ञ आमंत्रित किये गए हैं. इसके अलावा देशभर से हज़ार से अधिक आयुर्वेद के विद्वान्, स्कॉलर्स, छात्र, चिकित्सक शामिल हो रहे हैं .

संस्थान की निदेशक प्रो. तनुजा नेसरी ने कहा आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एआरओएचए-2024 आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन के एजेंडे में विषयों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम शामिल है, जिसमें आयुर्वेद, एथनोमेडिसिन के जटिल क्षेत्रों और गुणवत्ता नियंत्रण, मानकीकरण, निदान, दवा वितरण और साक्ष्य-आधारित समझ और वैश्वीकरण को बढ़ावा देने के लिए नवाचारों में प्रगति शामिल है. सम्मेलन में 3 दिवसीय कार्यशाला होगी जिनमें 400 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.

————–

/ विजयालक्ष्मी

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now