कोकराझार (असम), 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी), बंगाली युवा छात्र फेडरेशन (बीयूएसएफ) से शुभम चक्रवर्ती द्वारा पद त्याग करने के पश्चात उन्होंने बीती देर शाम औपचारिक रूप से आल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन (आबीयूएसएफ) में शामिल हो गए।
इस अवसर पर आल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन ने बीते कल देर शाम एक सभा का आयोजन किया। उक्त सभा की अध्यक्षता फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष महानंद सरकार ने की।
सभा में शुभम चक्रवर्ती का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें संगठन में शामिल किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष महानंद सरकार के साथ फेडरेशन के बीटीआर जोनल समिति के अध्यक्ष राजीव सरकार, संगठन सचिव चंदन मंडल सहित कोकराझार जिला और फकीराग्राम क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यगण भी उपस्थित थे।
आल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन में शामिल होकर शुभम चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले 13 वर्षों से वे बीटीसी बंगाली युवा छात्र फेडरेशन के कोकराझार शाखा समिति के अध्यक्ष, मुख्य सलाहकार एवं कोकराझार जिला समिति के प्रचार सचिव के रूप में कार्यरत थे, लेकिन संगठन के कुछ व्यक्तियों की वजह से उन्होंने बीटीसी बंगाली युवा छात्र फेडरेशन को त्यागने का निर्णय लिया।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
उद्धव के साथ मंच साझा करने पर राज ठाकरे बोले- 'जो बालासाहेब नहीं कर पाए सीएम फडणवीस ने कर दिखाया'
150cc बाइक खरीदने से पहले ये 5 मॉडल जरूर देखें, No.1 ने सबको पछाड़ा!
दूध में खसखस मिलाकर पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें क्यों बनाएं इसे अपनी नाइट ड्रिंक
बिहार के कैलाश नगर में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी, आ रही ये समस्याएं, अफसर ने बताई वजह
राजौरी गार्डन में सड़क निर्माण शुरू, मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर साधा निशाना