जठेड़ी के सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
सोनीपत, 18 मई . अशोका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की ओर से
सात मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल महिला सैन्य अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान
को विवाद लगातार गहराता जा रहा है. उन्होंने सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल कर्नल
सोफिया कुरैशी को सिर्फ दिखावे के लिए आगे लाया गया चेहरा बताया और आरोप लगाया कि सरकार
आमतौर पर मुसलमानों के धर्म और अधिकारों के खिलाफ काम करती है. उन्होंने सोशल मीडिया
पर भारतीय सैन्य नीति, पाकिस्तान को लेकर रणनीतिक बदलाव और युद्ध की सामाजिक कीमतों
को भी चुनौतीपूर्ण भाषा में उठाया.
इन टिप्पणियों के बाद जठेड़ी गांव के सरपंच योगेश समेत स्थानीय
लोगों ने उन्हें देशविरोधी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई. योगेश का आरोप है कि अली खान
ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पागल अफसरों के चलते सीमा पर तनाव और बेगुनाहों की मौत की
बात कहकर जनता को भड़काने की कोशिश की. वहीं प्रोफेसर ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा
कि पाकिस्तान आतंकवादियों का सहारा लेकर खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीड़ित दिखाता
रहा है, और भारत ने अब स्पष्ट कर दिया है कि आतंकी हमलों की जवाबी कार्रवाई में वह
सीधे पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार मानेगा.
इस पूरे घटनाक्रम में हरियाणा महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान
लिया और उन्हें 14 मई को तलब किया.
उनकी अनुपस्थिति के बाद आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया
15 मई को विश्वविद्यालय पहुंचीं, प्रोफेसर हाजिर नहीं हुआ, पुलिस सुरक्षा की कमी के
चलते मामला और गरमाया. इसके परिणामस्वरूप 17 मई को सोनीपत पुलिस कमिश्नर का तबादला
हुआ. 18 मई को अली खान को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले ने राष्ट्रभक्ति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के
बीच गहराते तनाव को उजागर किया है. एक ओर लोग इसे सेना और देश की गरिमा की रक्षा बता
रहे हैं, तो दूसरी ओर कई बुद्धिजीवी इसे एक विचारशील नागरिक की गिरफ्तारी और लोकतंत्र
पर खतरे के रूप में देख रहे हैं.
अब न्यायपालिका के सामने यह चुनौती है कि वह यह तय करे कि
आलोचना की सीमा क्या है, और कब कोई विचार राष्ट्रविरोधी हो जाता है. यह मामला सिर्फ
एक प्रोफेसर का नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति, असहमति और देश की नीति को समझने की लोकतांत्रिक
क्षमता की भी परीक्षा है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
क्या आप भी मानते हैं कि राइट ब्रदर्स ने ही किया था हवाई जहाज़ का आविष्कार? तो पहले ये पढ़ें
क्या आपने देखा मियां मैजिक? Mohammed Siraj ने एक ही ओवर में हिला दी रूट और स्टोक्स की जड़ें; देखें VIDEO
5 July 2025 Rashifal: इन जातकों को जीवनसाथी के साथ एक अच्छी शाम बिताने का मिलेगा मौका, इनकी भी चमकेगी किस्मत
Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025: Apply for 2500 Vacancies
शेयर मार्केट में 193 अंकों की बढ़त, तो निफ्टी 25,400 के लेवल पर हुआ क्लोज़, ऑयल और डिफेंस सेक्टर में बढ़त