जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बनी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण में विधायक डॉ. रमेश्वर सिंह ने पहली बार आयोजित हो रहे हरि प्रयाग कुंभ मेले का विधिवत शुभारंभ सर्थली में किया, जहाँ खड्ड और सेवा नदियों का पवित्र संगम स्थित है। यह आयोजन वेदों और पंचांगों में वर्णित पारंपरिक मान्यताओं पर आधारित है, जिसे स्थानीय धार्मिक मान्यता और सांस्कृतिक विरासत का पुनर्जागरण माना जा रहा है। यह विशेष आयोजन 6 जुलाई को हरि प्रयाग कुंभ योग के दुर्लभ संयोग पर हुआ, जिसे धार्मिक विद्वानों द्वारा अत्यंत शुभ और आध्यात्मिक दृष्टि से फलदायी बताया गया है। जम्मू-कश्मीर और आसपास के राज्यों से हजारों श्रद्धालु इस आध्यात्मिक अवसर का हिस्सा बनने सर्थली पहुंचे।
सुबह और शाम को संगम तट पर भव्य आरतियां की गईं, वहीं परंपरागत शाही स्नान का आयोजन भी किया गया, जिसे पापों से मुक्ति और आत्मिक शुद्धि का प्रतीक माना जाता है। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए विधायक डॉ. रमेश्वर सिंह ने कहा, यह भूमि हमारे शास्त्रों में वर्णित है और आज इसका धार्मिक महत्व पुनः जागृत हो रहा है। मेरा सपना है कि बनी को आध्यात्मिक पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले।
स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और संगम तट पर पूजन अर्पण के साथ हुआ। तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
कल भारत बंद का व्यापार पर कोई असर नहीं, दिल्ली सहित देशभर में व्यापार सामान्य रूप से होगा, बाजार खुले रहेंगेः खंडेलवाल
एक नवंबर से दिल्ली समेत एनसीआर के पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
पन्ना टाइगर रिजर्व में एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी वत्सला की मृत्यु
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी का कानूनी संघर्ष: अदालती सुनवाई की तारीखें तय
अखुंदजादा और हक्कानी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट, जानें कौन सी मुश्किल में फंस गया तालिबान