मंडी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . किसानों की आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जाइका की कृषि परियोजना की विशेषज्ञ टीम इस सप्ताह मंडी जिले के खेतों में उतरी. टीम ने जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी और खंड परियोजना प्रबंधन इकाई गोहर के अधिकारियों के साथ मिलकर गधिमन-मझोठी तथा सूरथी-थाची उप परियोजनाओं के अंतर्गत गेहूं और मटर की फसलों के प्रदर्शन खेत तैयार किए.
विशेषज्ञों ने किसानों के साथ मिलकर बुआई कार्य किया और वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के लिए उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण दिया. परियोजना का उद्देश्य किसानों को उन्नत बीज, जैविक उपायों और मिट्टी सुधार तकनीकों से जोड़कर फसल उत्पादकता और आय में वृद्धि करना है. इन प्रदर्शन खेतों में जेडेक्स कंपनी के कृषि मिट्टी सुधार उत्पाद और ई.एफ. पॉलिमर के जैविक बहुलक उत्पादों का प्रयोग किया गया. जेडेक्स का उत्पाद मिट्टी की संरचना और जल धारण क्षमता सुधारने में सहायक है, जबकि ई.एफ. पॉलिमर का उत्पाद नमी संरक्षण और मिट्टी की जैविक गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करता है. इन तकनीकों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता और फसल उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार की संभावना है.
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता डॉ. पी.एल. शर्मा, विषय विशेषज्ञ डॉ. खूबराम और खंड परियोजना प्रबंधक डॉ. नरेंद्र कुमार ने किसानों को बीज उपचार, खाद प्रबंधन, पौधों की दूरी और बुवाई तकनीकों के बारे में मार्गदर्शन दिया. कई स्थानीय किसानों ने प्रदर्शन गतिविधियों में भाग लेकर उन्नत तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया और जाइका परियोजना की इस पहल की सराहना की.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

सुपरफास्ट चोर! मुंह पर कपड़ा बांधा, मंदिर में घुसा और दानपेटी उठाकर फरार... सिर्फ 28 सेकेंड में चोरी की वारदात

Russian Oil Imports: रूसी तेल से दूरी अमेरिका के साथ डील की चाबी? भारत ने खरीद बंद की तो जानें असर क्या होगा

आशीष चंचलानी की वेब सीरीज 'एकाकी' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन से होगी स्ट्रीम

गरीबों की रेहड़ी पर बुलडोजर चलाने वाले ACP की कुर्सी पर लटकी तलवार, हुआ ये बड़ा एक्शन!

तालिबान ने अफगानिस्तान में बांध बनाया तो उड़ा देंगे... नवाज शरीफ के करीबी ने दी धमकी, भारत को बताया मास्टरमाइंड




