निवेश मित्र पोर्टल पर 99 फीसदी से अधिक शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण
लखनऊ, 23 जून (Udaipur Kiran) । योगी सरकार ने ‘निवेश मित्र पोर्टल’ पर श्रम विभाग से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।
श्रम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त कुल 22,280 शिकायतों में से 22,130 शिकायतों का सफल निस्तारण किया गया, जो कि 99.32 प्रतिशत समाधान दर को दर्शाता है। हेल्पलाइन व टोल फ्री के माध्यम से प्राप्त 19,503 शिकायतों में से 19,353 का समाधान किया गया, जबकि आईजीआरएस (समाधान पोर्टल) पर दर्ज सभी 2,777 शिकायतों का 100 प्रतिशत निस्तारण हुआ।
यूजर अनुभव को लेकर प्राप्त फीडबैक में 88.2 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने पोर्टल की सेवाओं को संतोषजनक बताया है। 8.1 प्रतिशत ने इसे मध्यम श्रेणी में रखा और केवल 3.6 प्रतिशत ही असंतुष्ट पाए गए। कुल मिलाकर, ऑनलाइन सेवाओं में 96.60 प्रतिशत यूजर्स ने संतुष्टि व्यक्त की है, जो किसी भी सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्रम विभाग से संबंधित फीडबैक में भी 89.60 प्रतिशत उपयोगकर्ता संतुष्ट पाए गए, जबकि मात्र 3.4 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने असंतोष व्यक्त किया। यह विभागीय जवाबदेही और सुगम सेवा उपलब्धता का प्रमाण है। सरकार की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805160 व 0512-2295174 पर नागरिकों की शिकायतें सरलता से दर्ज की जाती हैं और निर्धारित समयसीमा में उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बार-बार यह दोहराया है कि उत्तर प्रदेश को निवेश के लिहाज़ से देश का सबसे आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए पारदर्शी और कुशल प्रशासनिक प्रणाली अनिवार्य है। निवेश मित्र पोर्टल इस सोच का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है, जिसने ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्यों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है।
निवेश मित्र पोर्टल के जरिए सरकार ने यह सिद्ध किया है कि यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति, तकनीकी दक्षता और प्रशासनिक सक्रियता एक साथ मिल जाए, तो आमजन और उद्यमी दोनों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। यह पोर्टल अब केवल एक शिकायत निवारण प्रणाली नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सुशासन नीति का भरोसेमंद चेहरा बन चुका है।——————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
अपने स्तन केˈ दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
आशिकी के चक्करˈ में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
सारे मर्द रिलेशनशिपˈ में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ, हो जाएं सतर्क आप भी
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
इन 7 रोगोंˈ को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले