जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी का पर्व विशेष योग संयोग में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 25 अगस्त से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव उत्सव मनाया जाएगा ।
मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 25 अगस्त (सोमवार )को गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण की जाएगी । भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21 हजार लड्डुओं का भोग दूर्वा झांकी सजेगी । इस दिन श्रद्धालु गणपति की पूजार्चना के साथ गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली से लड्डू अर्पित करेंगे । भक्त लोग गणपति की पूजा अर्चना कर दुर्वा अर्पित करेंगे । इस मौके पर गणपति नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। यह क्रम सुबह से लेकर रात तक चलेगा ।
मंगलवार 26 अगस्त को भगवान गणपति के मेहंदी सिंजारा उत्सव मनाया जाएगा । भगवान को 101 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। महंत परिवार की ओर से प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पण की जाएगी । महिलाएं मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को मेहंदी लगाएंगे इस मौके पर महिला मंडल के द्वारा बधाई गान का आयोजन होगा ।
बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी महाराज का प्रातः विभिन्न तीर्थो के जल से पंचामृत अभिषेक फलों के रसों से अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक के पश्चात भगवान को सोने के वर्क का चोला धारण कराया जाएगा । फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी का आयोजन होगा । स्थानीय भजन गायक प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे । इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों और बंदरवाल झंडों से सजाया जाएगा। तीन दिन तक मंदिर में विशेष फूलों और लाइटिंग से मंदिर को सजाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जयपुर से ग़ायब हुए 6 मासूम, सभी एक ही परिवार से जुड़े… रहस्यमयी चिट्ठी और संदिग्ध नाम ने खड़ा किया बड़ा सवाल
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभागˈ का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहतीˈ है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
Upcoming Cars in India: 2025 की टॉप अपकमिंग कारें, आते ही धमाल मचा देंगी ये 5 नई गाड़ियां
'घूरना बंद करो..', महविश ने दे दी सबको हिदायत, बॉस लेडी बन दिखाया टशन, स्कर्ट के साथ शर्ट पहन लगीं गजब