जगदलपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिेले के थाना लोहंडीगुड़ा पुलिस ने सुकमा निवासी एक आरोपित ने सुकमा निवासी एक आरोपित की कार से तलाशी के दौरान 6 नग पैकेटों में 51.520 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। आरोपित को 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक नीले रंग की पुरानी कार से जिसका नंबर सीजी-5-एफ-0703 में दो प्लास्टिक बोरी में गांजा लेकर मलकानगिरी उड़ीसा तरफ से लोहंडीगुड़ा होते हुए रायपुर के तरफ जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी लोहंडीगुड़ा रवि कुमार बैगा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम तारागांव मेन रोड किनारे पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया के एक व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम राजेश उर्फ राजेश्वर यादव पिता स्वर्गीय सुखराम यादव जाति रावत उम्र 24 वर्ष करीब निवासी तीकिरपाल बेकोपारा थाना पुसपाल जिला सुकमा छत्तीसगढ़ का होना बताया । जिनके पास उक्त कार में रखे दो प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर 6 नग पैकेटों में 51.520 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त आरोपित को 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया ।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
WTC Record- विश्व के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
'पाप' करने से पहले किया 'प्रणाम', बिहार में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अजब ही नजारा, पुलिस भी हैरान
Mansoon Tips-मानसून के मौसम इन फैब्रिक्स के पहने कपड़े, नहीं होगी खुजली और दूसरे इंफेक्शन
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन