हरिद्वार, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की क्षेत्र में चल रहे एक अवैध सर्प विष संग्रहण केंद्र पर छापा मारकर वन विभाग की टीम ने 86 जहरीले सांपों को बरामद किया। बरामद किए गए सभी सांप भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सूची-1 के अनुसार संरक्षित प्रजाति घोषित हैं।
प्रभागीय वन अधिकारी रुड़की विनय राठी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रुड़की तहसील क्षेत्र के ग्राम खंजरपुर में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत प्रतिबन्धित सांप किसी ने अपने कब्जे में रखे हुए हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर छापेमारी की गई। घटनास्थल पर बताया गया कि यह एक सर्प विष संग्रहण केन्द्र है। मौके पर संग्रहण केन्द्र के मालिक नितिन कुमार के प्रतिनिधि विष्णु की मौजूदगी में छापेमारी की कार्यवाही की गई।
छापेमारी के दौरान उक्त केन्द्र में अत्यधिक जहरीले 70 कोबरा तथा 16 रसल वाईपर सांप पाए गए। सांपों की यह दोनों ही प्रजातियां भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 के अन्तर्गत संरक्षित प्रजाति में आतीं हैं। वन विभाग की टीम ने उपरोक्त सभी सर्पों को जब्त किया है।
पूछताछ में सामने आया कि उक्त विष संग्रहण केन्द्र के लिए नितिन कुमार को पूर्व में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय से 31 दिसम्बर 2022 को प्राणरक्षक औषधियों के निर्माण के लिए ग्राम विशनपुर में एक वर्ष के लिए सर्प विष संग्रहण केन्द्र के लिए अनुमति दी गई थी, जो दिसम्बर 2023 में समाप्त हो चुकी है। ऐसे में बिना अनुमति अवैध रूप से यह सर्प विष संग्रहण केंद्र चलाया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने उपरोक्त सर्पों को जब्त किया एवं भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
छापे के दौरान हरिद्वार वन प्रभाग से सुनील बलूनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की विनय राठी एवं राजाजी टाइगर रिजर्व से अजय लिंगवाल सहित पीपुल फॉर एनिमल्स संस्था के प्रतिनिधि तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आखिरकार 59 साल के` सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
कहानी: रावण की नहीं` थी सोने की लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी
Stocks to Buy: आज Welspun India और Apar Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 11 सितंबर 2025 : मिथुन, तुला और मीन राशि के लिए आज गुरु का गोचर शुभ लाभदायक, जानें अपना आज का भविष्यफल
सिंगल रहना Vs शादी` करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई