अगली ख़बर
Newszop

राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए लोकतांत्रित व्यवस्थाओं पर लगा रहे झूठे आरोप: विश्वास सारंग

Send Push

– राहुल गांधी बताएं, मप्र युवा कांग्रेस के चुनाव में साढ़े 8 लाख वोट किसके कहने पर चोरी हुए: विश्वास सारंग

भोपाल, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए युवा कांग्रेस के चुनाव में जमकर वोट चोरी हुई है. राहुल गांधी देशभर में वोट चोरी के मिथ्या आरोप लगा रहे हैं, जबकि उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस पार्टी के अंदर ही वोट चोरी हो गए हैं. राहुल गांधी की अगुवाई में Madhya Pradesh में युवा कांग्रेस के चुनाव कराए गए, जिसमें वोट चोरी हुए. राहुल गांधी बताएं Madhya Pradesh में युवा कांग्रेस चुनाव में साढ़़े 8 लाख वोट होल्ड और रिजेक्ट किए, यह किसने चुराए. क्या यह वोट राहुल गांधी के इशारे पर चोरी हुए हैं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने Madhya Pradesh में युवा कांग्रेस के चुनाव में वोट चोरी कर किसान के बेटे अभिषेक परमार को हराया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन घनघोरिया के बेटे यश को चुनाव में जिताया. कांग्रस पार्टी का यह चुनाव भी वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति की भेंट चढ़ गया. Madhya Pradesh के युवाओं से रजिस्ट्रेशन और चुनाव लड़ने के नाम पर जो साढ़े 8 करोड़ वसूले गए हैं वह उनके माता-पिता की गाढ़ी कमाई के पैसे हैं. राहुल गांधी बताएं कि आखिर साढ़े 8 करोड़ रुपये पर पर डाका किसने डाला और किसके इशारे पर डाला गया है. मैं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से पूछता हूं कि जब लोकतंत्र का मखौल ही उड़ाना था तो युवा कांग्रेस चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर Madhya Pradesh के भोलेभाले युवाओं से पैसे क्यों वसूले. राहुल गांधी जब से कांग्रेस का चेहरा बने हैं, तबसे कांग्रेस पार्टी लगातार चुनाव हार रही है. राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए लोकतांत्रित व्यवस्थाओं पर तथ्यहीन, झूठे और मनगढंत आरोप लगा रहे हैं.

मंत्री विश्वास सारंग ने sunday को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस चुनाव में उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी, लेकिन अशोक नगर जिले के चंदेरी विधानसभा के निवासी 44 वर्षीय संतोष सिंह को मतदान के लिए पात्र कर दिया. इसी तरह अंजुम खान भी सदस्य बनीं, जिनकी उम्र मतदाता सूची के आधार पर 36 साल है. चंद उदाहरण बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई लोकतंत्र नहीं है. साथ ही यह भी सिद्ध होता है कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रित व्यवस्था पर विश्वास नहीं करती. कांग्रेस पार्टी ने युवा कांग्रेस चुनाव के लिए सदस्य बनाने प्रति व्यक्ति 50 रुपये पंजीयन शुल्क रखा था. 15 लाख लोगों ने युवा कांग्रेस चुनाव के लिए पंजीयन कराया, यानी साढ़े 7 करोड़ रुपये कांग्रेस पार्टी ने पंजीयन के नाम पर गरीबों और किसानों के बेटे-बेटियों से वसूल लिये. युवा कांग्रेस का चुनाव करीब 4 हजार लोगों ने लड़ा, जिससे कांग्रेस पार्टी ने 1 करोड़ रुपये वसूले, यानी कांग्रेस पार्टी ने युवा कांग्रेस के चुनाव के नाम पर साढ़े 8 करोड़ रुपये Madhya Pradesh के गरीब परिवार के लोगों से वसूले. नतीजा यह निकला कि 5 लाख वोट रिजेक्ट कर दिए गए और साढ़े 3 लाख वोट होल्ड कर दिए गए. इस तरह कुल साढ़े 6 लाख लोगों को ही वोट के लिए पात्र बताया गया.

सारंग ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोप सिर्फ जुमलेबाजी हैं. वह Madhya Pradesh और देश की जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के तथ्यहीन और निराधार आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी जब से कांग्रेस का चेहरा बने हैं, तबसे कांग्रेस पार्टी लगातार चुनाव हार रही है. जुमलेबाजी करना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की आदत बन चुकी है. राहुल गांधी ने अब तक लोकतांत्रिक व संवैधानिक संस्थाओं पर जितने भी आरोप लगाए हैं, एक भी साबित नहीं कर पाए हैं. मतदाता सूची को लेकर लगाए जा रहे आरोप भी निराधार साबित हुए हैं. मैंने पहले भी यह स्पष्ट किया था कि देश के संविधान में यदि आपको वोटर लिस्ट या चुनाव से संबंधित कोई दिक्कत है तो इसकी शिकायत का प्रावधान और प्रक्रिया है, लेकिन आज तक कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कोई शिकायत नहीं की. राहुल गांधी स्वयं जानते हैं कि अगर मैं अदालत गया तो मेरी झूठ का भांडा फूट जाएगा, इसलिए वह सिर्फ आरोप लगाते हैं. देशभर में घूम-घूमकर वोट चोरी के आरोप लगाने वाले राहुल गांधी Madhya Pradesh कांग्रेस पार्टी के अंदर हुए वोट चोरी को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. मैं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से पूछता हूं कि जब लोकतंत्र का मखौल ही उड़ाना था तो युवा कांग्रेस चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर Madhya Pradesh के भोलेभाले युवाओं से पैसे क्यों वसूले. Madhya Pradesh के युवाओं से रजिस्ट्रेशन और चुनाव लड़ने के नाम पर जो साढ़े 8 करोड़ वसूले गए हैं, वह उनके माता-पिता की गाढ़ी कमाई के पैसे हैं. राहुल गांधी बताएं कि आखिर साढ़े 8 करोड़ रुपये पर पर डाका किसने डाला और किसके इशारे पर डाला गया है.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें