गुरुवार को प्रधानमंत्री 20 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का करने वाले थे लोकार्पण व शिलान्यास
कानपुर, 23 अप्रैल . प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार, 24 अप्रैल को कानपुर के लिए होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है.यह फैसला पहलगाम हमले को लेकर किया गया है. पीएमओ कार्यालय ने प्रधानमंत्री के दौरे को स्थगित करने की जानकारी कानपुर प्रशासन को भेज दी है.विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है. लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. उधर कानपुर की भाजपा कमेटी ने भी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कानपुर आने वाले थे. इस दौरान उनके द्वारा करीब 20 हजार करोड़ की विभिन्य योजनाओं व परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाना था. इसके साथ ही चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री की जनसभा भी होनी थी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से लेकर सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. इसी बीच मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकी हमला हो गया और कानपुर के शुभम द्विवेदी सहित दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की मौत हो गई.
महाना ने दी शुभम के परिजनों को सांत्वना
उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की. महाना ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार शहीद की तरह होगा.
भाजपा ने भी सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित
कानपुर भाजपा इकाई ने फैसला लिया कि पार्टी सभी प्रकार के कार्यक्रमों को स्थगित कर रही है. इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किये जाएंगे. जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह ने बताया कि यह हमला हमारे देश की अखंडता, शांति एवं मानवता पर एक सीधा हमला है, जिसे देश कभी सहन नहीं करेगा. पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने कहा कि भारत सरकार इस जघन्य आतंकी हमले का माकूल जवाब देगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
—————
/ अजय सिंह
You may also like
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार। चील-कौवों को खिलाई लाशें। क्रूरता जान खून खौल उठेगा ♩
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ♩
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ♩
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाई रेत की मूर्ति