रांची, 17 मई . झारखंड में आनेवाले दिनों में गर्मी और सताएगी. राजधानी रांची में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जबकि पलामू, गढवा सहित कई जिलों में तापमान 41-42 डिग्री हो गया है. प्रचंड गर्मी से पूरा राज्य झुलस रहा है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई को राज्य के उत्तर- पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष भागों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.
वहीं 19 और 20 मई को भी राज्यके उत्तर- पश्चिमी जिलों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका व्यक्त की है.
शनिवार को रांची में मौसम साफ रहा. सुबह से ही प्रचंड गर्मी महसूस की गई.
रांची में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री, जमशेदपुर में 38.3, डाल्टेनगंज में 42.6, बोकारो में 37.1 और चाईबासा में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
बीमा पर सरकार जब GST खत्म करना चाहती हैं फिर भी क्यों हो रहा विरोध, क्या है बीमा कंपनियों को परेशानी ?
हथनी का दूध पीना चाहती थी छोटी बच्ची, पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video
Bajaj Allianz की पॉलिसी आपके पास भी है? इन 15,000 से ज्यादा अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज का मौका, ये है कारण
गेम ओवर: IPL से लेकर इन बड़े इवेंट्स तक, ऑनलाइन गेमिंग बैन से ऐसे साफ हो जाएंगे 4500 करोड़ रुपए
क्या TikTok की भारत में हो गई वापसी? भारत सरकार की तरफ से आया ये बयान