Next Story
Newszop

कृमि मुक्ति दिवस पर 15 को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

Send Push

रांची, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (15 सितंबर) और मॉप-अप दिवस (19 सितंबर) के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।

बैठक में सिविल सर्जन सदर डॉ प्रभात कुमार, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) प्रवीण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के महत्व और इसकी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रांची जिले में एक से 19 वर्ष की आयु के आठ लाख 61 हजार 803 बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल दवा दी जाएगी, ताकि कृमि संक्रमण से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सभी विभागों को समन्वित प्रयास का निर्देश

उपायुक्त ने सभी विभागों को इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने के लिए समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि जिले का कोई भी बच्चा इस दवा से वंचित न रहे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी निजी विद्यालयों, तकनीकी संस्थानों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में निर्धारित तिथियों पर दवा वितरण सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए जिला स्तर पर एक स्कूल का चयन भी किया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला और प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जाएगा, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआरसीएचओ), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा और स्वास्थ्य) सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now