—चौक थाने में देर तक पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया
वाराणसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में मंगलवार को सुरक्षा कर्मियों ने एक युवक को चश्मे में हिडन कैमरा के साथ पकड़ लिया. हैदराबाद (तेलंगाना) निवासी युवक से चौक थाने में अफसरों ने देर तक पूछताछ की. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. युवक की कोई संदिग्ध गतिविधि अफसरों को नही मिली थी. श्रद्धालु मूल रूप से सिकंदराबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) का निवासी है. वह विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. युवक काशी में अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दर्शन पूजन के लिए आया हुआ है. दोपहर में वह सुगम दर्शन टिकट लेकर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचा. मंदिर में दर्शन के बाद वह परिसर में चश्मा में लगे हिडन कैमरे से अपनी मां की तस्वीरें खींच रहा था. इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई. सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालु को चौक थाने ले जाकर पूछताछ की. छानबीन में चश्मे से ली गई तीन तस्वीरें पाई गईं. एनआरआई युवक चश्मे में हिडन कैमरे के साथ कैसे धाम में प्रवेश कर गया, इसको लेकर भी अफसरों ने देर तक पूछताछ की. इसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार व सुरक्षा प्वाइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अफसरों ने चेतावनी दी.
युवक के फोन में हिडन कैमरे से ली गई तीन तस्वीरों के अलावा वीडियो या संदिग्ध डाटा नहीं मिला तो अफसरों ने चेतावनी देते हुए लिखापढ़ी के साथ उसे छोड़ दिया. एसीपी दशाश्वमेध ने इसकी पुष्टि की. इस दौरान थाने के बाहर युवक की मां, पत्नी और मामा भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
उसने मेरे कंधे पर थपथपाया, फिर गोद में... मेट्रो में महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा था अधेड़ उम्र का आदमी
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी, 1180 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक
मायावती की बजाय आकाश आनंद को क्यों निशाना बना रहे अखिलेश यादव, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए वजह
राजस्थान: जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की
वालेरा गांव में अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पुलिस ने वाहन जब्त किया