फिरोजाबाद, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में शनिवार को एसएसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने यह कार्रवाई सीओ सदर की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। मामला गुरुवार का है जब सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और अन्य पार्टी नेता एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिले। उन्होंने एसपी ग्रामीण के हमराह रहे प्रदीप ठाकुर द्वारा पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत की थी। सपा नेताओं ने आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उसे निलंबित करने की मांग की थी। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सदर चंचल त्यागी को सौंपी। जांच में पाया गया कि प्रदीप ने आपत्तिजनक पोस्ट डाली, जिसे अन्य पुलिसकर्मियों ने आगे फॉरवर्ड किया। इस आधार पर प्रदीप के अलावा मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को भी निलंबित किया गया। सभी आरोपी पुलिसकर्मी जिले के विभिन्न थानों में तैनात थे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सोनम और राज, कैमरे पर आया चेहरा, जज ने पूछा 'कुछ कहना है?' जवाब सुन बढा दी 14 दिन की पुलिस रिमांड
आज गंजबासौदा में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रिजॉर्ट में एक पेड़ के नीचे जंगल के राजा ने लिया बारिश का मजा...वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह
सलमान खान की 'सुलतान' ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
OnePlus Nord 5 और Ce5 की लॉन्चिंग से पहले जानें खास बातें