Next Story
Newszop

सिरसा ने की राजौरी गार्डन क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत

Send Push

नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र राजौरी गार्डन में सड़कों के नव निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह सभी विकास कार्य मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज विकसित दिल्ली का संकल्प पूरा हो रहा है और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

सिरसा ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि इलाके में भाजपा सरकार नए कामों की शुरूआत कर रही है और अब तक पांच करोड़ रुपये के कामों की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने पिछली सरकार पर यहां विकास न करने का भी आरोप लगाया है।

मंत्री सिरसा ने इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्टरियों और कच्चे मांस की दुकानों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाके में ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि रोहिंगिया, बांग्लादेशी या जिन लोगों ने यहां आकर गुंडागर्दी मचा रखी है उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजौरी गार्डन को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने तक यहां विकास के काम जारी रहेंगे।

———–

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now