क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलोचिस्तान प्रांत के पंजगुर में ‘पाकिस्तान की संघीय समर्थित’ समूह पर सशस्त्र हमले में चार लोगों की मौत हो गई। यह हमला सोमवार देररात पंजगुर के सोर्डो इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक घर पर किया। हमले में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। द बलोचिस्तान पोस्ट ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
द बलोचिस्तान पोस्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान गुलाम सरवर के बेटे इस्लाम और निजाम (दोनों गेचक, सोर्डो निवासी), हबीबुल्लाह पुत्र शाह मोहम्मद (ग्रेशा, खुजदार निवासी) और अली अहमद (क्वेटा निवासी) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मारे गए लोग पाकिस्तान की संघीय समर्थक समर्थित सशस्त्र समूह से जुड़े थे। ऐसे लोगों को इलाके में डेथ स्क्वाड कहा जाता है।इन समूहों पर जबरन गायब करने, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या करने, मादक पदार्थों की तस्करी व फिरौती के लिए अपहरण जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
इस हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अतीत में ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी अक्सर बलोच स्वतंत्रता समर्थक सशस्त्र समूहों ने ली है। बलोचिस्तान में आजादी समर्थकों की आवाज को दबाने के लिए पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
India vs Pakistan Asia Cup : क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर के 5 दिलचस्प फैक्ट्स
चोरी के 120 मोबाइल बरामद
फर्जी एप्प के माध्यम से एसपी के सरकारी नंबर से कॉल कर ठगी करने वाला दो साइबर ठग गिरफ्तार
बारिश से बढ़ा नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर, खोले गए 5 गेट, इंदौर में गिरा मकान
उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में 3 लाख 7 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत