Next Story
Newszop

जिलाधिकारी ने बजरंग सेतु पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 18 अप्रैल . जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कल देर शाम स्वर्गाश्रम जौंक स्थित निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल के निर्माण कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए.

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुनिकीरेती को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुल की सुरक्षा के लिए आवश्यक पार्ट्स का कार्य 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए. इसके उपरांत शीघ्रता से ग्लास, रेलिंग और फुटपाथ का निर्माण कार्य भी शुरू कर उसे तेजी से पूरा करें. उन्होंने कहा कि बजरंग सेतु पुल क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि पर्यटकों के लिए पुल को निर्धारित समय पर सुचारू किया जा सके.

/ कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now