Next Story
Newszop

सिरसा: बिजली दरों में बढ़ोतरी से उद्योगपतियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा: बजरंग गर्ग

Send Push

सिरसा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी व टैक्सों की बढ़ोतरी से उद्योगों पर विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगों पर निर्धारित शुल्क 165 रुपए से बढ़ाकर 290 रुपए करने से प्रदेश में उद्योग ठप्प हो जाएंगे। बिजली के दरों में बढ़ोतरी के कारण उद्योगपतियों पर 2300 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ ओर बढ़ेगा। बजरंग गर्ग शनिवार को सिरसा में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्हाेंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में पहले ही व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। हरियाणा में काफी राईस मील व कोटन मिल पलायन करके पड़ोसी राज्यों में चली गई है। सरकार ने रिहायशी व कमर्शियल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। सरकार को व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के हित में बिजली की दरों की बढ़ोतरी को तुरंत वापिस लेना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि जब उद्योगपति उद्योगों में बिजली का कनेक्शन लेता है तो उसे समय बिजली विभाग में सिक्योरिटी, बिजली पोल, तार, ट्रांसफार्मर लगाने के सभी खर्च अपनी जेब से देता है। ऐसे में निर्धारित शुल्क लेने का कोई उचित नहीं बनता। उपभोक्ता जितनी बिजली की खपत करें सरकार को बिजली खपत के हिसाब से ही पैसे लेने चाहिए।

फिक्स चार्ज सरकार को समाप्त करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने पहले ही जनता पर अनाप-शनाप टैक्सों का बोझ डाल रखा है। जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर होता था सरकार ने उन वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। इतना ही नहीं सरकार ने दूध, दही, लस्सी, चीनी, आटा, कपड़े पर टैक्स लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्स की बढ़ोतरी को कम करना चाहिए, ताकि आम जनता को महंगाई से राहत मिल सकें। व्यापारी प्रतिनिधियों ने बजरंग गर्ग का बुक्के व फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, महामंत्री अश्वनी बांसल, जिला आईटी सेल प्रधान संदीप मिड्ढा, कोषाध्यक्ष भीम सिंगला, केदार पाहवा, देवेंद्र ढाका, अमित गाबा, पूर्णचंद खुराना, जितेंद्र जिंदल, कृष्ण गुप्ता, अतुल गोयल आदि प्रतिनिधि अपने विचार रखें।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now