फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फरिहा पुलिस टीम ने मंगलवार को महिला की गला दबाकर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के कारण महिला की हत्या हुई थी।
थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत 24 अगस्त को गांव लखी जंगल में इसी गांव की रामलली का शव मिला था। वह एक दिन पूर्व बकरी चराने गई थी जिसके बाद लापता हो गई थी। महिला की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष फरिहा राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र सोनेलाल निवासी लखी जंगल को मुस्तफाबाद रोड पक्की नहर के पास से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार अभियुक्त संतोष से कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पुरानी रजिंश के चलते उसने खेत मे बकरी चराने गयी महिला का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत मे फेंक दिया था।
पुलिस ने अभियुक्त संतोष को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने की आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा
प्रतिदिन खाली पेट भीगे किशमिश खाने से ये 3 बीमारियां जड़ से ख़त्म हो जाती है
कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
मुख्यमंत्री ने कनॉट प्लेस स्थित मंदिर में की भगवान गणेश की पूजा-अर्चना