फतेहपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के आबूनगर रेडाइया स्थित विवादित स्थल पर सोमवार को पहुंची भीड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में 10 नामजद समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि विवादित स्थल पर आज कुछ लोग जबरदस्ती घुस गए थे। इस दौरान तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। इस मामले का संज्ञान लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचकर स्थिति संभाल ली गई। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ, जिसके आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने 10 नामजद समेत 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं। एसपी ने सभी से अपील की है कि सभी लोग शान्ति बनाए रखे। पुलिस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
बिहार में एसआईआर की ड्राफ़्ट लिस्ट में ग़लत तस्वीरें और मरे हुए लोग भी शामिल
मजबूत कॉरपोरेट आय और सरकारी समर्थन, भारत में यूएस टैरिफ के प्रभाव को कम करने में सहायक होंगे: रिपोर्ट
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के 5 साल पूरे, शरण शर्मा बोले- 'कहानी बेहद खास'
Cricket News : “रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी, बताया कौन हैं दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज”
Israel Ambassador To Priyanka Gandhi Vadra: 'आपकी गलतबयानी शर्मनाक…हमने हमास आतंकी मारे', प्रियंका गांधी वाड्रा को गाजा मसले पर भारत में इजरायल के राजदूत ने दिया जवाब