जोधपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोधपुर से अमरनाथ यात्रा के लिए गुरुवार सुबह 17 सदस्यों का एक जत्था रवाना हुआ। यह जत्था 13 जुलाई को पहलगांव से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए प्रस्थान करेगा और 15 जुलाई को अमरनाथ में दर्शन करेगा।
जत्था संयोजक दीपक टाक ने बताया कि 17 सदस्यों का यह जत्था गुरुवार को सुबह कुम्हारों का मंदिर सरदारपुरा में ठाकुरजी के दर्शन करने के बाद रवाना हुआ। जत्था 11 जुलाई को सायं जम्मूतवी पहुंचेगा और 13 जुलाई को पहलगांव से बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए प्रस्थान करेगा।
यात्रा में शामिल 17 तीर्थ यात्रियों में दीपक टाक, आशा, मोनिका, पूजा, धीरज, दिव्या, निलम, हार्दिक, खुशी, मनोज, गोकुलराम, रमेश, लता, महेन्द्र, रेखा, सुरज, हर्षुल, परी बागरेचा और नकुल प्रमुख है।
जत्था संयोजक दीपक टाक ने बताया कि जम्मूतवी के प्रमुख पर्यटन स्थलों व मठमंदिरों के दर्शन के बाद जत्थे के सदस्य रात्रि विश्राम जम्मू में करेंगे तत्पश्चात् 13 जुलाई को सुबह पहलगांव से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पैदल चढ़ाई करेंगे। यह जत्था 15 जुलाई को बर्फानी बाबा के दर्शन करने के बाद बारटाल के रास्ते पुन: नीचे उतरेगा तथा 17 जुलाई को वापस जोधपुर पहुंचेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश