Top News
Next Story
Newszop

दिन में मौसम शुष्क, सुबह-शाम दिखा गुलाबी सर्दी का असर

Send Push

जयपुर, 16 अक्टूबर . प्रदेश के उत्तर पूर्व और पूर्वी इलाकों में सक्रिय कम वायुदाब क्षेत्र का असर अब खत्म हो गया है. ऐसे में अब अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहने वाला है और दिन के अलावा रात के तापमान में तेजी गिरावट होने पर सर्दी का जोर बढऩे के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.

प्रदेश के शेखावाटी और हाडौती अंचल में रात के तापमान में अब तेजी से गिरावट होने लगी है. शेखावाटी के सीकर और फतेहपुर में रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम रह रहा है. हालांकि प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में अभी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है. माना जा रहा है कि आगामी दिनों में पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी दिन और रात में पारे में गिरावट होने की संभावना है. जिसके चलते फिलहाल रात में गुलाबी सर्दी की आहट लोगों को महसूस हो सकेगी. पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया जबकि प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू में दिन के तापमान में पारा 2.6 डिग्री गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस रहा. बीती रात माउंटआबू में रात के तापमान में सर्वाधिक तीन डिग्री की गिरावट हुई और पारा 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सीकर जिले में रात के तापमान में पारा 15.5 डिग्री दर्ज किया गया जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम के मिजाज में बड़े बदलाव के फिलहाल कोई आसार नहीं है. आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है वहीं अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. आसमान साफ रहने व तेज गति से पुरवाई हवाएं चलने पर रात के तापमान में और अधिक तेजी से गिरावट होने पर गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने का पूर्वानुमान है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now