कानपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के सभी प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में गुरुओं को माला, फल एवं अंग वस्त्र देकर पारंपरिक रूप से सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति के मूल में स्थित गुरु परंपरा के सम्मान के लिए समर्पित है। यह बातें बुधवार को कानपुर- बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय मुख्यालय पर आयोजित बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों में 10 जुलाई, गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुओं के सम्मान में आयाेजित विशेष कार्यक्रम की तैयारियाें काे लेकर दिशा निर्देश देते हुए कही।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि ऐसे स्थानों पर जहां प्रमुख और प्रतिष्ठित गुरुजन निवास करते हैं, वहां भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचकर उन्हें सम्मान अर्पित करेंगे। साथ ही उन क्षणों को कैमरे में कैद कर उनकी तस्वीरों को फ्रेम कर उपहार स्वरूप भेंट भी किया जा सकता है। इस अवसर पर साधु-संतों, साध्वियों, कथा वाचकों, मंदिरों के पुजारियों, एवं आध्यात्मिक गुरुओं के साथ-साथ शिक्षा, कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, वादन, मार्शल आर्ट, कुश्ती आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाले गुरुओं व शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। स्कूल और कॉलेजों में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों की सूची बनाकर उन्हें भी सम्मान देने का निर्देश दिया गया है।
मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रमुख साधु-संतों एवं आध्यात्मिक गुरुओं के मठ, मंदिर एवं निज आवासों पर जाकर भाजपा प्रतिनिधि उन्हें सम्मान अर्पित करेंगे। जिन गुरुओं का सम्मान किया जाएगा, उनकी सूची बनाकर प्रदेश नेतृत्व को भेजने का भी निर्देश दिया गया है। कई स्थानों पर छोटे अनौपचारिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। जिनमें स्मृति साझा करना, सम्मान अर्पण, गीत-भजन संध्या आदि कार्यक्रम सम्मिलित होंगे।भाजपा का यह प्रयास समाज के सभी वर्गों में गुरु के प्रति श्रद्धा और आदर की भावना को पुष्ट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
बैठक में सुनील तिवारी, पूर्व विधायक के के सचान, आलोक शुक्ला, पवन पांडे, विकास दुबे, जितेंद्र सचान, राम सिंह चंदेल, शोभा श्रीवास्तव सहित इस अभियान से जुड़ी क्षेत्रीय टोली मौजूद रही।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात