अजमेर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (अजमेर-जयपुर हाईवे) पर लामाना कट के पास रात करीब 2:15 बजे हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा से आ रही गाड़ी से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में सूरज पुत्र मोहनलाल,
बजरंगलाल पुत्र रामलाल,
प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत और
कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव
शामिल है, जबकि विमलेश (23) पुत्र कैलाश गंभीर रूप से घायल है। उसका अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सभी श्रद्धालु डीडवाना जिले के चौसला गांव के रहने वाले थे।
श्रद्धालु कार में सवार होकर सांवलिया सेठ मंदिर व देवमाल्या जोधपुरिया देव के दर्शन को निकले थे। लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एएसआई हुकुम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में मौके पर तीन की मौत हो गई थी और दो लोग घायल थे। दोनों को तत्काल जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान चौथे युवक ने दम तोड़ दिया।
चौसला ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस ने उन्हें रात में ही दी। गांव के पांच युवक सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए निकले थे, जिनमें से चार की जान चली गई है। पुलिस शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में लेकर पहुंची, जहां परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
हादसे के बाद चौसला गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के कई लोग अजमेर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
India Russian Oil Imports: अमेरिका-यूरोप ने लटका दी है तलवार... रूस के कारण भारत की 'अग्निपरीक्षा', क्या बदलेगा ऑयल स्ट्रैटेजी?
पिता बना दरिंदा! 12 साल की बच्ची ने आपबीती..., पापा ने मेरे साथ रातभर किया रेप
खड़े ट्रेलर से टकराई क्रूजर, दो श्रद्धालु घायल
हत्या मामले में आरोपित को आजीवन कारावास की सजा
नकाबपोश बाइक सवार शोहदे ने छात्रा काे किया बैड टच, मुकदमा दर्ज