सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल . पश्चिमबंग राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन का रविवार को कमेटी गठन किया गया. कृष्णा कर को अध्यक्ष, द्विजेन्द्रनाथ दास को सचिव और मुनमुन देब को कोषाध्यक्ष चुना गया है.
इस दौरान फेडरेशन का पहला सम्मेलन सिलीगुड़ी महकमा परिषद हॉल में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, तृणमूल जिला अध्यक्ष पापिया घोष, श्रमिक नेता आलोक चक्रवर्ती, महकमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष सहित अन्य संगठन नेता उपस्थित रहे. सम्मेलन के माध्यम से 17 लोगों की एक कमेटी का गठन किया गया.
/ सचिन कुमार
You may also like
आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी के 3 महत्वपूर्ण गुण
8 साल का बच्चा लिफ्ट में 3 घंटे फंसा, डरने के बजाय किया होमवर्क
सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए महाकुंभ पर विपक्ष को किया जवाब
बाजी राउत: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे युवा शहीद की कहानी
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर लेफ़्ट की जीत, एबीवीपी के खाते में संयुक्त सचिव का पद