राजगढ़,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मूूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में 58 वर्षीय व्यक्ति मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मूंडला जोड़ स्थित पुलिया के समीप नाले में मांगीलाल (58) पुत्र भंवरलाल मेवाड़े निवासी मगरियादे थाना कालीपीठ मृतअवस्था में मिला। मृतक के बेटे सुरेश मेवाड़े की सूचना पर 100 डायल का स्टाफ मांगीलाल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है व्यक्ति बावड़िया थाना राजगढ़ से अपनी साइकल से गांव मगरियादे जा रहा था। इसी दौरान वह शराब के नशे में पुलिया से नाले में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
'बंगाल में हिंसा पर लोगों को करना चाहिए विचार', आरएसएस ने हालात को लेकर जताई चिंता
टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू का गाना 'बाली सोणी' हुआ रिलीज, डांस करने को हो जाएंगे मजबूर
तिल और मस्से से हैं परेशान तो एक लहसुन करेगा कमाल,ˈˈ बिना सर्ज़री इन उपायों के माध्यम से दूर करें तिल और मस्सों को
भुज के स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर बनेगा श्री राम लला पूजा समिति का पंडाल
ग्वालियर: जूता फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग, 25 फायर ब्रिगेड की मदद से 3 घंटे में पाया काबू