भोपाल, 4 मई . देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज (रविवार को) आयोजित हो रही है. मध्य प्रदेश में इंदौर-भोपाल समेत सभी जिला मुख्यालयों पर यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सा सम्बन्धी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है.
मेडिकल कॉलेज में स्नातक प्रवेश के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-2025 परीक्षा राजधानी भोपाल में 35 केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा में 14 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए थे. आकस्मिक चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई है. विभाग द्वारा 50 टीमों की तैनाती की गई है, जिसमें चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ सेवाएं देंगे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थियों की लिए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं की गई है. समन्वय के लिए जोनल मेडिकल टीम तैयार रहेगी. 108 एम्बुलेंस वाहन भी क्विक रिस्पांस के लिए लगाए गए हैं.
इंदौर के 49 परीक्षा केन्द्रों पर होगी नीट की परीक्षा
इंदौर जिले में नीट-2025 की परीक्षा आज 49 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी. कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने और सुव्यवस्थित परीक्षा के संचालन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है. सुरक्षा की भी चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी. कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रत्येक केन्द्र पर 49 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए है. इसके साथ ही प्रत्येक पांच परीक्षा केन्द्र पर एक प्रशासकीय नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर स्तर का नियुक्त किया गया है. पुलिस विभाग ने भी सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है. इसके साथ-साथ प्रत्येक पांच परीक्षा केन्द्र पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नोडल पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किया है. परीक्षा की उच्च स्तरीय समीक्षा केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है, किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
इन्दौर जिले में इस परीक्षा में 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. जिनके लिए 49 शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा केन्द्र बनाए है. इन परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षकीय कार्य के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष, तीन हजार से अधिक शासकीय कॉलेजों व स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी के साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी के द्वारा एक-एक आब्जर्वर को भी नियुक्त किया है. आब्जर्वर केन्द्र पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी के दिशा-निर्देश का पालन कराने के लिए परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सूक्ष्म रुप से आब्जर्वेशन करेंगे.
तोमर
You may also like
देशभर में नीट यूजी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 〥
सारा तेंदुलकर की लव लाइफ में नया मोड़: शुभमन से ब्रेकअप के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ाव
जब अमेरिका ने वियतनाम में हार मानी और उसे बाहर निकलना पड़ा - विवेचना
Tenant Rights : क्या एग्रीमेंट से भी ज्यादा किराया ले सकते हैं मकान मालिक, किराएदार जान ले अपने अधिकार 〥