रांची, 23 जून (Udaipur Kiran) ।
रांची पुलिस ने वर्ष 2024-25 में नशे कारोबार से जुड़े 341 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में रांची पुलिस मादक पदार्थो के कारोबार लगातार कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार नशे के कारोबार में लिप्त ड्रग्स पैडलर्स के परिजन भी अब जानेंगे कि नशे की लत कितनी खतरनाक होती है। कैसे नशे की जद में आकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसके लिए रांची पुलिस ने एक प्लान पर काम शुरू किया है।
ड्रग्स पैडलर्स नशे की तस्करी से दूर रहे, इसके लिए अब उनके परिजनों को ही नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी पुलिस की ओर से दी जाएगी। इसकी शुरुआत की जा रही है। यही वजह है कि केवल रांची से ही करोड़ो की नशे की खेप बरामद किया गया और 341 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब पुलिस नशे के तस्करो के परिजनों का भी काउंसेलिंग करेगी ताकि वे अपने बेटों को ड्रग्स पैडलर्स बनने पर रोक लगा सके। पुलिस के अनुसार जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो कुछ रुपयों के लिए ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीली पदार्थ की खरीद- बिक्री करते हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा। ऐसे तत्वों को सुधारने और सही रास्ते में लाने के लिए एक योजना तैयार की गयी है।
इस योजना के तहत पुलिस की टीम जेल से छूटे पैडलरों के घर जाकर उन्हें किसी दूसरा व्यवसाय करने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही उनके पूरे परिवार के सामने उन्हें यह बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ की बिक्री करने से कितने परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
टेलर स्विफ्ट की डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ऐलान, जानें क्या है खास
रोहित और सहवाग... एक साथ दो धुरंधर को पछाड़ेंगे ऋषभ पंत, भारतीय टेस्ट का 'किंग' बन जाएंगे
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में फर्जीवाड़ा की जांच एसआईटी करेगी : पुष्कर सिंह धामी