मीरजापुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विंध्याचल थाना क्षेत्र की एक किशोरी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि बीते 17 अगस्त को पीड़िता ने जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव, बनवारीपुर मजरा निवासी आशीष बिंद पुत्र स्व. पप्पू बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक ने शादी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की। सोमवार को उप निरीक्षक अखिलेश्वर यादव की टीम ने आरोपित को दबोच लिया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कॉलेस्ट्रोल से परेशान` हैं तो पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी
26 लाख` कमाकर भी` घर नहीं चलता… जब एक शख्स ने बताई अपनी सैलरी का सच, तो लोग रह गए हैरान
15 मिनट में` दही से चमक जाएगा चेहरा बस मिला लें यह चीज, एक्सपर्ट ने बताया दमदार घरेलू नुस्खा
मेरा पति नपुंसक` है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने पूछा- सबूत कहाँ है?
तिल और मस्से` से हैं परेशान तो एक लहसुन करेगा कमाल, बिना सर्ज़री इन उपायों के माध्यम से दूर करें तिल और मस्सों को