Next Story
Newszop

जींद : मामूली कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या

Send Push

जींद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव काबरछा में रंजिश के चलते शनिवार देर रात को चाकू से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। रविवार को उचाना पुलिस नागरिक अस्पताल नरवाना में मृतक के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी थी।

गांव काबरछा निवासी प्रीतम और मनीष के बीच कुछ समय पहले कहासुनी हुई थी। तभी से मनीष गांव के ही प्रीतम से रंजिश रखे हुए था। शनिवार देर रात को मनीष ने इसी रंजिश के चलते प्रीतम पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रीतम को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उचाना थाना प्रभारी बलवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। चाकू से वार कर हत्या की गई है। पुलिस मृतक के शव के पोस्टमार्टम को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है।

छाती, गर्दन, पेट पर चाकू से 20 वार

मनीष ने प्रीतम की गर्दन और छाती पर करीब चाकू से करीब 20 वार किए। प्रीतम शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के छोटे भाई मोहन की शिकायत पर मनीष को नामजद कर के दो अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मोहन ने बताया कि उसके पिता गांव के सरपंच रह चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now