Next Story
Newszop

वर्ल्ड एथलेटिक्स एथलीट्स कमीशन चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

Send Push

– टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 8 से 20 सितंबर के बीच होंगे चुनाव

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड एथलेटिक्स एथलीट्स कमीशन के अगले चुनावों के लिए 2025 में उपलब्ध छह सीटों के लिए दस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव सितंबर में टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के दौरान 8 से 20 सितंबर के बीच होंगे।

चुनाव में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मान्यता प्राप्त सभी एथलीट मतदान के पात्र होंगे। पहली बार एथलीट ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से वोट डाल सकेंगे। साथ ही, मतदान की अवधि को विस्तारित किया गया है, ताकि जो एथलीट देर से आएं या पहले लौटें, उन्हें भी वोट देने का पूरा मौका मिल सके। पिछले वर्षों की तरह मतदान करने वाले एथलीटों को रिले बैटन उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। चुनाव के योग्य वही एथलीट होंगे, जिन्होंने पिछले दो विश्व चैंपियनशिप में से कम से कम एक में हिस्सा लिया हो, या हालिया ओलंपिक खेलों में भाग लिया हो, या फिर इस साल के वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभागी हों। उपलब्ध छह सीटों में से एक डिप्टी चेयर का पद भी शामिल है, जिसे चुनावों के बाद कमीशन के नए सदस्य आपस में चुनेंगे।

घोषित 10 उम्मीदवारों के नाम

मुआथ अलखावाल्देह (जॉर्डन), एंड्रियास आल्मग्रेन (स्वीडन), लिया अपोस्तोलोव्स्की (स्लोवेनिया), जोआन चेलिमो (रोमानिया), लिसान्ने डी विटे (नीदरलैंड्स), रामिल गुलियेव (तुर्किये), थिया ला फोंड (डोमिनिका), अन्ना रिज़िकओवा (यूक्रेन), हसन तफ्तियन (ईरान), और जिया ट्रेविसान (इटली)।

इन सभी उम्मीदवारों के विस्तृत प्रोफाइल वर्ल्ड एथलेटिक्स लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं। 25 अगस्त से आधिकारिक प्रचार अवधि शुरू होगी, जिसके दौरान उम्मीदवार अपनी-अपनी प्रचार गतिविधियां चला सकेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतिम दिन 21 सितंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि दिसंबर 2016 में स्वीकृत गवर्नेंस और इंटेग्रिटी सुधारों के तहत वर्ल्ड एथलेटिक्स में एथलीटों की भागीदारी को औपचारिक रूप से संस्थागत रूप दिया गया था। 2019 से, एथलीट्स कमीशन के चेयरपर्सन और एक अन्य सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) को वर्ल्ड एथलेटिक्स काउंसिल में पूर्ण मतदान अधिकारों के साथ शामिल किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now