अगली ख़बर
Newszop

पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार

Send Push

पाकुड़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठीया गांव में sunday को पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया.

घटना में कई पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस संबंध में घायल सहायक अवर निरीक्षक गोविंद कुमार साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोविंद कुमार साह के बयान पर थाने में (कांड संख्या 103/25) दर्ज करते हुए करमु राय, सीओ राय, फूलो देवी, जगनी देवी और मनोज यादव सहित अन्य अज्ञात को अरोपित बनाया है.

थाने को दी गई अपनी शिकायत में सहायक अवर निरीक्षक गोविंद कुमार साह ने उल्लेख किया है कि सुल्तान शेख नामक व्यक्ति ने यह सूचना दी थी कि उसका ट्रैक्टर अंगूठीया गांव के कुछ ग्रामीणों ने रोक रखा है और पांच हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं.

सूचना पर अंगूठीया गांव पहुंचे तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने हरवे-हथियार के साथ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया और उन्हें एक पेड़ से बांध दिया. शिकायत के मुताबिक उनके साथ में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे और घटना की सूचना हिरणपुर थाने को दी.

सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक मुद्रीका प्रसाद, दिलीप कुमार, किशोर टुडू, अजय पासवान, नयमुल अंसारी दल-बल के साथ पहुंचे तो उन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों पर भी ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. सहायक अवर निरीक्षक गोविंद के मुताबिक अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने किसी तरह हमें ग्रामीणों के चंगुल से निकाला.

इधर, पुलिस पर जानलेवा हमला किए जाने को लेकर पुलिस ने छापेमारी कर करमु राय और सीओ राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

घटना को लेकर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें