Top News
Next Story
Newszop

दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बनाई उत्साह से रंगोली, मिट्टी के दिए का प्रयोग करने का संदेश

Send Push

वाराणसी,26 अक्टूबर . दीप पर्व दीपावली की खुशियां पर्व से पहले ही फिजाओं में बिखरने लगी है. शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राएं रंगोली बना कर लोगों को मिट्टी के दिए जलाने के लिए जागरूक कर रही है. शनिवार शाम गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में यह नजारा दिखा. यहां दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार की मिट्टी के दिए जलाकर महाविद्यालय परिसर में रोशनी चहुंओर बिखेर दी.

समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि दीपावली पर्व खुशियां बांटने का त्योहार होता है. इस दिन हम अपनों संग खुशी साझा करें. त्योहार एकता का प्रतीक होता हैं. इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आई श्रेणी गुप्ता, द्वितीय शहनाज बानो व तृतीय अंजली को प्रबंधक ने सम्मानित किया.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, प्रवक्ता डॉ. अंजना सिंह, गौरव उपाध्याय भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now