Top News
Next Story
Newszop

वामफ्रंट से चर्चा कर हाड़ोआ उपचुनाव में आईएसएफ ने दिया उम्मीदवार

Send Push

कोलकाता, 22 अक्टूबर . इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने मंगलवार को वामफ्रंट के साथ चर्चा करने के बाद हाड़ोआ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान किया. नौशाद सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने इस उपचुनाव में वकील पियारुल इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले विधानसभा चुनाव में वामफ्रंट, कांग्रेस और आईएसएफ ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. हालांकि, सिर्फ भांगड़ सीट से नौशाद ही जीत सके थे, जबकि हाड़ोआ में आईएसएफ के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था. इसी कारण, इस बार भी आईएसएफ ने हाड़ोआ सीट पर अपना दावा पेश किया था और वामफ्रंट के साथ चर्चा के बाद आईएसएफ ने इस सीट के लिए उम्मीदवार उतारा है.

इस उपचुनाव में कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा नहीं है, और इसलिए सोमवार को वामफ्रंट ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे. मंगलवार को नौशाद की पार्टी ने हाड़ोआ सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस से गठबंधन टूटने के बावजूद एक सीट सीपीआई (एमएल)-लिबरेशन को छोड़ी गई है, जिसमें नैहाटी सीट से देवज्योति मजूमदार को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, कोचबिहार की सिताई विधानसभा सीट से फॉरवर्ड ब्लॉक ने अरुण कुमार वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मादारीहाट सीट से आरएसपी के पद्म उरांव चुनावी मैदान में उतरेंगे.

उम्मीदवारों की घोषणा के बाद स्पष्ट हो गया कि इस उपचुनाव में वामफ्रंट कांग्रेस के बिना ही आगे बढ़ेगा. उम्मीदवारों को लेकर नौशाद ने कहा, “हमारी वामफ्रंट से चर्चा हुई है. मौजूदा हालात में हमें भाजपा और तृणमूल को एक साथ हराना होगा. हमारी इच्छा थी कि हम मादारीहाट और तालडांगरा में भी उम्मीदवार उतारें, लेकिन व्यापक रणनीति के तहत हमने सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार दिया है.”

——-

कहां से कौन है उम्मीदवार ?

रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने छह विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. तृणमूल ने सिताई से संगीता राय, मादारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो, बांकुड़ा जिले के तालडांगरा से फाल्गुनी सिंह, मेदिनीपुर से सुजय हाजरा, हाड़ोआ से शेख रबीउल इस्लाम और नैहाटी से सनत डे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने सिताई से दीपक कुमार राय, मादारीहाट से राहुल लोहार, नैहाटी से रूपक मित्रा, हाड़ोआ से बिमल दास, मेदिनीपुर से शुभजीत राय और तालडांगरा से अनन्या राय चक्रवर्ती को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी, जिसका इंतजार किया जा रहा है.

/ ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now